सीबीआई ने अपनी याचिका में ‘दाती महाराज’ को जमानत देने का किया विरोध…

दिल्ली हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोप में घिरे दाती महाराज और उनके तीन शिष्यों को नोटिस भेजा है. जस्टिस चंद्रशेखर ने मामले के चारों आरोपियों से अपना-अपना जवाब देने को कहा है. यह नोटिस सीबीआई की उस अर्जी पर जारी किया गया है, जिसमें दाती महाराज को मिली अंतरिम जमानत रद्द करने की मांग की गई है. आपको बता दें कि जनवरी में दाती महाराज को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी. अब सीबीआई ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

'दाती महाराज'

दिल्ली हाईकोर्ट ने दाती महाराज को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए टाल दी. सीबीआई ने अपनी याचिका में दाती महाराज को जमानत देने का विरोध किया है.

इससे पहले साकेत कोर्ट ने दाती महाराज समेत 4 आरोपियों को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि कोर्ट के आदेश का पीड़ित पक्ष ने विरोध किया था. दिल्ली की साकेत कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 26 मार्च को होनी है. साकेत कोर्ट ने ज़मानत देते हुए कहा था कि आरोपी ट्रायल कोर्ट की इजाजत के बिना दिल्ली-एनसीआर से बाहर नहीं जाएंगे.

कोर्ट ने यह भी कहा था कि आरोपी किसी भी तरह से पीड़ित या उसके परिवार से संपर्क नहीं करेंगे. आरोपी पीड़ित पक्ष को न धमकाने की कोशिश करेंगे और न ही मामले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे. कोर्ट ने सभी आरोपियों को सख्त हिदायत दी थी कि अगर उसके निर्देशों का पालन नहीं हुआ, तो सभी आरोपियों की अंतरिम जमानत को खारिज किया जा सकता है.

आपको बता दें कि छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर उनकी ही एक शिष्या ने पिछले साल जून में दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़ित शिष्या की शिकायत पर फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने जून 2018 में मदनलाल राजस्थानी उर्फ दाती महाराज, उसके साथी अर्जुन, अशोक और अनिल पर सामूहिक दुष्कर्म व छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. इसके बाद मामले को पहले क्राइम ब्रांच और फिर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दाती महाराज ने उसके साथ वर्षों तक दुष्कर्म किया. साथ ही अपने तीन सौतेले भाइयों के हाथों भी पीड़िता को हवस का शिकार बनवाता रहा. पहले पीड़िता दाती महाराज के इन तीनों सौतेले भाइयों को उसका खास शिष्य समझती थी. हालांकि क्राइम ब्रांच की जांच में यह बात सामने आई कि ये तीनों दाती महाराज के सौतेले भाई हैं.

मदमस्त और मनमौजी लालू की ”कुर्ता फाड़ होली’ में अबीर-गुलाल ही नहीं गोबर-कीचड़ का भी जमता था ‘रंग’

इसके बाद पीड़िता को भी इन तीनों की सच्चाई पता चली. जांच के दौरान हुए इस सनसनीखेज खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई. इस मामले में अभी तक दाती महाराज की पुलिस या सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है

LIVE TV