जानिए बुंदेलखंड के एक ऐसे गांव के बारे में जहां ‘होलिका दहन’ का जिक्र भी डरा देता हैं लोगों को…

बुंदेलखंड के सागर जिले के हथखोह गांव में होलिका का दहन नहीं किया जाता है. यहां पर होलिका दहन की रात भी आम रातों की तरह होती है. आखिर क्या वजह है, जो यहां के लोग होली नहीं जलाते हैं…..जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

जानिए बुंदेलखंड के एक ऐसे गांव के बारे में जहां 'होलिका दहन' का जिक्र भी डरा देता हैं लोगों को...

हिंदुस्तान के लगभग हर हिस्से में बुधवार देर रात होली जलाई गई, मगर बुंदेलखंड के सागर जिले का हथखोह एक ऐसा गांव है, जहां होली का जिक्र आते ही लोग डर जाते हैं. यहां के लोग होलिका का दहन ही नहीं करते हैं. इस गांव में होलिका दहन को लेकर न तो कोई उत्साह दिखता है और न ही किसी तरह की उमंग नजर आती है. देवरी विकासखंड के हथखोह गांव में होली की रात आम रातों की तरह ही रहती है.

मदमस्त और मनमौजी लालू की ”कुर्ता फाड़ होली’ में अबीर-गुलाल ही नहीं गोबर-कीचड़ का भी जमता था ‘रंग’

इस गांव में होली नहीं जलाने के पीछे एक किवदंती है. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने गांव के सरपंच वीर भान के हवाले से कहा कि दशकों पहले गांव में होलिका दहन के दौरान कई झोपड़ियों में आग लग गई थी. तब गांव के लोगों ने झारखंडन देवी की आराधना की और आग बुझ गई. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह आग झारखंडन देवी की कृपा से बुझी थी. लिहाजा होलिका का दहन नहीं किया जाना चाहिए. यही कारण है कि कई पीढ़ियों से हथखोह गांव में होलिका दहन नहीं होता है.

गांव के एक बुजुर्ग धनु सेन की मानें तो उनकी उम्र 85 वर्ष हो गई है, मगर उन्होंने गांव में कभी होलिका दहन होते नहीं देखा. उनका कहना है कि यहां के लेागों को इस बात का डर है कि होली जलाने से झारखंडन देवी कहीं नाराज न हो जाएं. उनका कहना है कि इस गांव में होलिका दहन भले नहीं ही होता है, लेकिन होली खूब खेली जाती है.

झारखंडन माता मंदिर के पुजारी बलराम ठाकुर के मुताबिक हथखोह गांव के लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि देवी ने साक्षात दर्शन दिए थे और लोगों से होली न जलाने को कहा था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है. दशकों पहले यहां होली जलाई गई थी, तो कई मकान जल गए थे और लोगों ने जब झारखंडन देवी की आराधना की, तब आग बुझी थी.

बुंदेलखंड की चौपालों से नदारद होते होली गीत

बुंदेलखंड के गांव-देहात की चौपालों पर गाए जाने वाले बुंदेली होली गीत भी नदारद होते जा रहे हैं. ‘फगुनइया तोरी अजब बहार चइत मा..’ जैसे बुंदेली होली गीत अब सुनने को नहीं मिलते हैं. करीब दो दशक पहले तक बुंदेली होली गीत खूब सुनने को मिलते थे. फाल्गुन मास आते ही चौपालों पर फगुआरिन (महिलाओं) और फगुआर (पुरुषों) की टोलियों की महफिलें सज जाती थीं और फगुआ गीतों की बयार बहने लगती थी. हालांकि अब न तो चौपालें बची हैं और न ही बुंदेली फगुआ गायक व गायिकाएं नजर आती हैं.

LIVE TV