दहेज की मांगें न पूरी होने पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi   

भारत सरकार द्वारा तीन तलाक पर अंकुश लगाने के लिए कानून बनने के बाद हरदोई में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है यहां ससुराल पहुंचे युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है पत्नी ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने का आरोप लगा रही है.

पहले तो पीड़िता ने मझिला थाना में तहरीर दी थी लेकिन वहां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उसके बाद पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय देने की गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक ने मामला महिला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

triple talaq

मझिला थाना क्षेत्र के सहादत नगर निवासी रुखसाना पुत्री आसिफअली का 6 वर्ष पूर्व पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव अनंगपुर निवासी अतीक पुत्र साबिर के साथ निकाह हुआ था उनके दो बच्चे हैं.

रुखसाना का आरोप है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और उसे दहेज के लिए आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे 24 जून को उसके पति और ससुराल ही जिन्होंने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी.

काबुल में शादी समारोह में जोरदार बम ब्लास्ट, 40 लोगों की मौत 100 लोग घायल

दोनों बच्चों को छीनकर घर से बाहर निकाल दिया था पीड़िता ने मायके पहुंचकर घटना की जानकारी परिवारी जनों को दी थी उसके बाद माता-पिता और रिश्तेदारों ने मिलकर ससुराली जनों के साथ कई बार बात की लेकिन वह लोग नहीं माने रविवार की शाम को अभी घर आए और उसके साथ ना रखने की बात कहते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर चले गए और जाते समय यह भी कह कर गए कि अगर कोई कार्यवाही की तो जान से मार दी जाएगी.

रुखसान ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय के लिए गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक ने पूरा मामला महिला थाना अध्यक्ष और शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द जांच के लिए कर दिया है पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV