दहेज अभिशाप के चलते तिलक करने आये लड़के वालों ने तिलक से किया इंकार !

रिपोर्ट –  सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा पूरे प्रदेश में गूंज रहा है। समाज में लोग बेटियों को ऊंची तालीम देने के साथ ही गृहकार्य,  सिलाई,  बुनाई आदि कार्यों में दक्ष कर रहे हैं, पंरन्तु जब इन लड़कियों के शादी की बात आती है तो समाज मे फैली दहेज रूपी बुराई सुरसा के मुंह की तरह मुंह फैलाये सामने खड़ी मिलती है|

लोग बात तो ऊंची-ऊंची करते हैं कि हमें दहेज नही सिर्फ लड़की चाहिए लेकिन मंडप तक पहुंचते ही दहेज की मांग जोर-शोर से होने लगती है|  कुछ लोग तो समाज मे अपनी इज्जत बचाने को कर्ज आदि लेकर मांग पूरी कर देते हैं, पंरन्तु कुछ यह भी नही कर पाते, जिसके चलते शादी तक टूट जाती है।

मामला श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के नगरौरा गांव से सामने आया हैं, जहां के निवासी ननकू राम ने अपनी पुत्री की शादी थाना क्षेत्र के ही गांव कोटमुबारक निवासी साधू के बेटे बाबू के साथ तय की थी|

बीती रात जब लड़की पक्ष तिलक चढ़ाने वर पक्ष के घर पहुंचा तो वह एक लाख की मांग और करने लगे, इस पर पीड़ित ने 51 हजार रुपये दिए शेष पैसों की व्यवस्था के लिए उसने चंद दिनों की मोहलत मांगी|

पंरन्तु दूल्हे वालों ने एक न सुनी  और जलील करते हुए तिलक ही वापस कर दिया। परेशान पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

गर्मी के मौसम में जिम करते वक्त रहें इन बातो का खास ध्यान , वरना पड़ सकते हैं बीमार…

शादी और तिलक को लेकर परिवार ने कपड़े,मिठाईयां समेत अन्य जरूरी सामानों की खरीददारी करने के साथ ही टेंट आदि भी बुक करा लिए हैं।

दहेज दानवों के चलते जिस घर मे मंगल गीत गाये जाने वाले थे, वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सरकार जब तक इन दहेज लोभियों के लिए कड़े कानून नही बनाती तब तक ऐसे ही डोलिया उठने से पहले ही शादियां टूटती रहेगी, और अगर किसी तरफ शादी की रस्म अदा भी हो गयी तो जल्द ही नव विवाहिता की अस्थियां उठती रहेंगी।

LIVE TV