दस दिवसीय देवा महोत्सव का आतिशबाजी के बीच हुआ समापन , डीएम सीडीओ और एडीएम रहे मौजूद 

रिपोर्ट -सतीश कुमार/बाराबंकी 

बाराबंकी का दस दिवसीय देवा शरीफ महोत्सव आतिशबाजी के साथ देर रात समापन हो गया। सीडीओ मेधा रुपम ने महोत्सव का समापन किया। डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने महोत्सव पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया, आतिशबाजी प्रतियोगिता में पहला स्थान जैदपुर के गुलाम वारिस को मिला।

 देवा महोत्सव का समापन

दूसरे स्थान पर मोहम्मद नाजिम और तीसरे स्थान पर कादिर रहे। समापन के मौके पर हुई आतिशबाजी देखने के लिए परिसर में जायरीनों की भीड़ जुटी थी। आतिशबाजों ने एक से बढ़कर एक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान ने भारत से बदला लेने के लिए शुरू किया K-2 प्लान, बढ़ गया खतरा

इस दौरान महोत्सव में बेहतर सहयोग देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर एडीएम संदीप गुप्ता, एएसपी आरएस गौतम, राय सर्वेश्वर बली, फव्वाद किदवई, आशीष पाठक समेत अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

LIVE TV