कल से सात मार्च तक निरस्त रहेंगी ये दस ट्रेनें

गोरखपुर। कुंभ में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे प्रशासन ने कोचों की व्यवस्था शुरू कर दी है। विभिन्न स्पेशल ट्रेनों में कोच लगाने के लिए गोरखपुर-छपरा और गोरखपुर- नरकटियागंज रूट पर चलने वाली दस सवारी गाडिय़ां 11 जनवरी से सात मार्च तक निरस्त रहेंगी।

दस ट्रेनें

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

– 55017/55018 छपरा-मऊ-छपरा पैसेंजर।

– 55013/55014 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर।

– 55030/55041 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

– 55074/55073 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

– 55080/55029 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

भारत का प्रमुख त्योहार मकर संक्रांति पर अलग-अलग राज्यों में बनाए जाते हैं ये खास पकवान

ऐशबाग-सीतापुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित ऐशबाग-सीतापुर रेलमार्ग का आमान परिवर्तन पूरा होने के बाद बुधवार से ट्रेनों का आवागमन भी शुरू हो गया। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने खैराबाद (अवध) स्टेशन पर आयोजित समारोह में बड़ी लाइन की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही इस रूट पर

कल से सात मार्च तक निरस्त रहेंगी ये दस ट्रेनें

का संचलन भी शुरू हो गया। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का मार्ग विस्तार किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने संचालन और मंडल रेल प्रबंधक विजय लक्ष्मी कौशिक ने आभार ज्ञापित किया।

LIVE TV