दशहरा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सिक्किम में शस्त्र पूजा, चीन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

लखनऊ: विजयादशमी के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दार्जिलिंग और सिक्किम के दौरे पर हैं। जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर दार्जिलिंग के सुकमा वार मेमोरियल में शस्त्र पूजा की। इस दौरान थलसेना अध्यक्ष एमएम नरवणे भी मौजूद थे। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा भारतीय सेना के जवानों से भेंट करके मुझे हमेशा बेहद ख़ुशी होती है। उनका मनोबल बहुत ऊँचा रहा है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। भारत चाहता है कि तनाव ख़त्म हो और शांति स्थापित हो। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि हमारी सेना भारत की एक इंच ज़मीन भी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगी।

गंगटोक-नाथुला रोड का उद्घाटन कतरे हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज नेशनल हाइवे-310 के आंशिक वैकल्पिक मार्ग को, सिक्किम की जनता को समर्पित करते हुए मुझे बड़ी ख़ुशी हो रही है। गंगटोक’ से ‘नाथू-ला’ को जोड़ने वाला NH –310, पूर्वी सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की जीवन रेखा है। 19.35 किलोमीटर लम्बे वैक्लपिक एन. एच. 310 का निर्माण करके, BRO ने पूर्वी सिक्किम के निवासियों एवं सेना की आकांक्षाओं को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि पुराने वैकल्पिक मार्ग Nफ–310 पर भारी मात्रा में भूस्खलन एवं Sinking की संभावनाओं वाला क्षेत्र है। इससे बरसात के मौसम में, यहाँ के लोगों एवं सेना को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब इस 19.35 किलोमीटर वैकल्पिक मार्ग NH–310 बन जाने ये दिक्कतें दूर हो सकेंगी। मैं आप सबको यह भी बताना चाहता हूँ कि BRO द्वारा सिक्किम के अधिकांश सीमावर्ती सड़कों का डबल लेन में अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इसमें से ईस्ट सिक्किम में 65 किलोमीटर सड़क निर्माण-कार्य प्रगति पर है, तथा 55 किलोमीटर सड़क निर्माण योजना के तहत है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मैं, सिक्किम राज्य सरकार के योगदान की भी सराहना करना चाहता हूँ. राज्य के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रीमंडल तथा अधिकारियों का योगदान प्रशंसनीय है। BRO को सड़क निर्माण के लिए शीघ्र भूमि अधिग्रहण, वन विभाग से मंजूरी और पत्थर खदान की स्थापना में आप लोगों का विशेष सहयोग मिला। मुझे विश्वास है कि आपकी मेहनत और योगदान से पूरे राज्य का सामाजिक और आर्थिक विकास निरन्तर चलता रहेगा। मैं आने वाले वर्षों में नई चुनौतियों को लेने के लिए एवं सिक्किम के लोगों को समय पर कम लागत में, सुरक्षित सड़कें, पुल एवं सुरंग को प्रदान करने के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।

LIVE TV