दलित छात्रा ने काटा आलू तो रसोईया ने खाना बनाने से किया इनकार, वीडियो वायरल

रिपोर्ट-नफीस अली

मैनपुरीः जनपद मैनपुरी के विकास खंड किशनी क्षेत्र के ग्राम चितायान के प्राथमिक विद्यालय नौनिहाल छात्र-छात्राओं द्वारा खाना बनाने का वीडियो क्या वायरल हुआ की मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

स्कूल में कार्यरत रसोइया दलित छात्रा के आलू काटने के कारण बिना खाना बनाये वापस चली गई खाना विद्यालय में छात्र छात्राओं ने बनाया जिसका वीडियो हुआ वायरल तो जिला शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया भनक बेसिक शिक्षा अधिकारी को लगी तो तत्काल ए बीएसए को जांच के लिए आदेश किया एबीएसए सर्वेश यादव स्कूल पहुंचे।उन्होंने मामले में जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

मामला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चितायन का है। यहां की प्रधानाध्यापक नीतू शाक्य छः माह की चाइल्ड लीव पर चल रही हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर प्रियंका लगाई गई ताकि एमडीएम व अन्य कार्यों में कोई परेशानी न हो। विद्यालय में तीन रसोइया कमलेश बाथम,सुशीला राय व रेखा यादव एमडीएम के लिए लगाई गई हैं।

विद्यालय में खाना बनाते समय रसोई के कामकाज के लिए एक दलित छात्रा आलू काटने क्या बैठ गई कि रसोईया ने दलित के द्वारा आलू छू लेने से नाराज हो गई जिससे वह बिना बताए और बिना खाना बनाएं अपने घर चली गई जब इस मामले की जानकारी प्रधाना इंचार्ज प्रियंका को हुई तो उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा खाना बनवाया जिसका वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

सरकार के आदेश के बाद भी मिल के पास महापंचायत का किया जाएगा आयोजन, जानें वजह

जिसकी भनक बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में मामले की जांच के लिए एबीएसए सर्विस कुमार को आदेशित किया जिन्होंने मीडिया को अवगत कराया की जांच की जा रही है कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही इस संबंध में मीडिया ने अधिकारी विजय प्रताप से भी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्य कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV