दलितों पर हमले रोकने के लिए प्रधानमंत्री से मांग, रैली निकालकर होगा विरोध
लखनऊ। डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर) को देश के लाखों दलितजन दलितों पर हमले के खिलाफ रैली निकालेंगे और साथ ही जयपुर हाईकोर्ट में स्थापित मनु की प्रतिमा के सामने ‘मनुस्मृति’ पुस्तिका जलाकर नाराजगी जताएंगे।
दलितों पर हमले
यह कहना है गुजरात दलित आंदोलन के नायक जिग्नेश मेवानी का। मेवानी शनिवार को लखनऊ विधानसभा मार्ग स्थित अंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित दलित मुक्ति विमर्श कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मनुस्मृति दलित विरोधी है और ब्राह्मणवाद को बढ़ावा देती है।’
जिग्नेश ने कहा कि दलित ‘मृत पशुओं को न उठाएं। गटर की सफाई बन्द कर झाड़ू को छोड़ दें। मेवानी ने भूमिहीन दलितों को 5 एकड़ जमीन दिये जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक दलित के पास जमीन नहीं होगी तब तक उसके ऊपर अत्याचार होते रहेंगे।
महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि दलित हमलों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें और मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाएंं। पूरे देश में दलित आंदोलन को तेज करने के लिए राष्ट्रीय कोर ग्रुप का शीघ्र गठन किया जाएगा।