सलमान खान की ‘भारत’ के ट्रेलर से गायब हैं तब्बू, जानें वजह

मुंबई। इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की धूम मची हुई है। यह फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर ने सलमान के फैन्स के बीच धमाल मचा कर रख दिया है। पोस्टर के जरिए यह दिखाया गया है कि इस एक फिल्म में सलमान ने अलग-अलग लुक्स रखे हैं और साथ ही सलमान के साथ कटरीना कैफ समेत अन्य दिग्गज स्टार्स उनके साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं।

सलमान खान की ‘भारत’ के ट्रेलर से गायब हैं तब्बू, जानें वजह

हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर जारी किए गए थे, उसके बाद फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर को पोस्टर की ही तरह फैन्स ने काफी पसंद किया लेकिन ट्रेलर को लेकर अब एक सवाल खड़ा हो रहा है।

परिवार के लिए जान छिड़कने वाले सनी देओल अपनी पत्नी, बच्चे नहीं बल्कि इन दो लोगों के बिना नहीं रह पाते

दरअसल इस ट्रेल में फिल्म के सभी स्टार्स की झलक दिख रही है लेकिन फिल्म में मुख्य रोल निभाने वाली तब्बी इस ट्रेलर से गायब हैं। तब्बू के अलावा फिल्म के ट्रेलर में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर समेत सलमान खान और कटरीना कैफ सभी स्टार्स नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में तब्बू का रोल काफी महत्वपूर्ण है और ट्रेलर में उनका न होना सभी को खटक रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी के अनुसार तब्बू की एंट्री होते ही पूरी कहानी पलट जाती है।

शायद यही कारण है कि तब्बू के किरदार को अभी छिपा कर ही रखा गया है और इसी के जरिए फैन्स के बीच ससपेंस बनाई जा रही है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि आखिर तब्बू का किरदार फिल्म में क्या कमाल करता है। यह फिल्म आगामी 5 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।

LIVE TV