दबिश देने गई पुलिस टीम की दहशत में बुजुर्ग की मौत!

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन दिन पूर्व गाड़ी का हार्न बजाने के विवाद पर उत्पन हुए झगड़े और देर रात भड़के हिंसा के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा दस के खिलाफ नामजद और चालीस पच्चास अज्ञात में दर्ज मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश के दौरान बीते गुरुवार रात एक बुजुर्ग पुलिस के दबिश से सदमे में आ गया और बुजुर्ग की मौत हो गई।

बुजुर्ग के मौत से स्थानीय मुस्लिम निवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगा प्रदर्शन की तैयारी में जुट है। स्थानीय थाने की पुलिस ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी वहीं सूचना पर मृतक के घर पहुंची एसीएम तृतीय, क्षेत्राधिकारी कैंट व स्थानीय और पीजीआई थाना प्रभारी समेत स्थानीय पार्षद ने आक्रोशित मुस्लिम को कार्यवाही का आश्वासन दे उनका शिकायती पत्र लेकर माहौल को शांत कराया।

आशियाना थाना क्षेत्र के शारदा नगर रुचि खंड प्रथम में बीते 30जुलाई की रात मामुली विवाद पर फायरिंग तोड़फोड़ व गुम्मेबाजी व जान से मारने के प्रयास के आरोप में दस नामजद आरोपियों की धड़पकड़ के लिए दिए जा रहे।

दबिश के दौरान गुरुवार रात लगभग 12:30 बजे नामजद आरोपी अकरम निवासी 589/84 सालेह नगर रूचि खंड प्रथम के घर पर पुलिस के दबिश के बाद आधे घंटे बाद आरोपी के पिता साठ वर्षीय जाकिर अली सदमे के कारण मौत हो गया जिससे घर मे हाहाकार मच गया ।

वहीं पुलिस के दबिश के कारण मौत हो जाने का आरोप लगा स्थानीय मुस्लिम निवासी मृतक के घर पर एकत्र हो पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने और मुस्लिम वर्ग को परेशान करने का आरोप लगा और पुलिस के दबिश की दहशत से वृद्ध की मौत हो जाने पर मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करने लगे । वहिं मुस्लिम वर्ग का आक्रोश देख स्थानीय थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों के मामले की जानकारी दी ।

सूचना पर मौके एसीएम तृतीय पल्लवी मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कैंट दुर्गेश मिश्रा आशियाना थाना प्रभारी विश्वजित सिंह ने मृतक के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात किया इस दौरान मुस्लिम वर्ग के स्थानीय निवासियों ने मारपीट में दोनों ओर से हुए पथराव बाजी के बावजूद केवल मुस्लिमो के खिलाफ कार्यवाही करने और नामजद मुकदमा लिखने का आरोप पुलिस पर लगाया स्थानीय लोगो ने मांग किया कि पुलिस के दबिश के कारण वृद्ध की मौत हुई है।

प्रेम प्रसंग के चलते अपने ममेरे भाई के साथ फांसी लगाकर 14 साल की युवती ने दी जान

मृतक के परिजनों को पच्चीस लाख का मुआवजा दिया जाए और इस झगड़े में मुख्यरूप से शामिल रहे अविनाश सिंह भदौरिया ,अतुल तिवारी ,गोलू लोधी ,कपिल तिलकधारी पर नामजद मुकदमा दर्ज करने का शिकायत मृतक की पत्नी शहनाज बानो ने लिखित रूप से किया गया। एसीएम तृतीय ने कार्यवाही किये जाने और शासन स्तर से नीतिगत मुआवजा दिये जाने का आश्वासन पीड़ित परिजनों को दिया है। मृतक वृद्ध के परिवार में पत्नी शहनाज बानो व पांच पुत्र नासिर अली ,शानू अली,फिरोज अली ,फैजी अली व अकरम है।

LIVE TV