सलमान की ‘दबंग 3’ पर शिवलिंग का अपमान करने के चलते मंडराया भयानक खतरा

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार  सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘Dabangg 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड अभ‍िनेता सलमान ने ‘दबंग 3’ की शूट‍िंग मध्‍य प्रदेश में शुरू की थी, और अब एक बुरी खबर सामने आ रही है। शिवलिंग का अपमान करने के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ‘दबंग 3’ की प्रोडक्शन फर्म को नोटिस दिया है।
सलमान की 'दबंग 3' पर शिवलिंग का अपमान करने के चलते मंडराया भयानक खतरा

नोटिस में मध्य प्रदेश के मांडू में जल महल के अंदर बने ‘दबंग 3’ के दो सेट को हटाने को कहा गया है। मांडू सब सर्कल एएसआई जूनियर संरक्षण सहायक द्वारा नोटिस में कहा गया है कि यदि सेट नहीं हटाए गए तो शूटिंग रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

आईपीएल 2019- पंजाब से हिसाब चुकता करने उतरेगी मुंबई इंडियन, आज होगा मुकाबला

दरअसल, इस फ‍िल्‍म की शूट‍िंग के ल‍िए पूरी कास्‍ट और क्रू मेंबर्स इंदौर हैं। लोकेशन से तस्‍वीरें और वीडियोज भी आना शुरू हो गए हैं। शूटिंग शुरू होने के दौरान शिवलिंग के ऊपर तखत रख दिया गया जिसपर खूब विवाद हुआ और सलमान खान ने आकर सफाई दी। उसके बाद अहिल्या घाट से सेट हटाते वक्‍त किले पर बनी ऐतिहासिक महत्व वाली मूर्ति का हाथ टूट गया था। मूर्ति के खंडित होने से स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। अब ये मामला आगे बढ़ गया है।

पंजाब का पेरिस है कपूरथला जहां पर उत्‍कृष्‍ट वास्‍तुशिल्‍प के अनेक उदाहरण हैं मौजूद

गौरतलब है की फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदार अदा कर रही हैं। फ‍िल्‍म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है।

LIVE TV