दबंग व्यापारी ने ईरानी जोड़े से की मारपीट, सड़क से थाने तक जमकर काटा हंगामा

रिपोर्ट: लोकेश टण्डन/मेरठ 

भारतीय संस्कृति में प्रचलित ‘अतिथि देवो भव:’ मान्यता उस समय बेमानी होती नजर आई जब कंकरखेड़ा में एक दबंग व्यापारी ने ईरानी जोड़े को अपनी दुकान में बंद करके पूरी तरह से पीट डाला।

चीख-पुकार होने पर एकत्र हुए क्षेत्र के लोगों ने जैसे तैसे पीड़ितों को बचाया। जिसके बाद सड़क से लेकर थाने तक जमकर हंगामा हुआ। फजीहत होती देख पुलिस ने आनन-फानन में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

उधर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने के बाद पीड़ित दंपत्ति मेरठ से दहशत भरी यादें लेकर यहां कभी ना आने की बात करते हुए रवाना हो गया।

मारपीट

दरअसल, तेहरान निवासी अकबर खुशनवाज के मुताबिक वह अपनी पत्नी ताहिरा और दोस्त जैशाद के साथ भारत घूमने आए हैं। आज दंपत्ति अपने बच्चे और दोस्त के साथ हौंडा सिटी कार से देहरादून जा रहे थे।

अकबर के मुताबिक कंकरखेड़ा में सरधना रोड पर उन्हें एक मजबूर व्यक्ति मिला। जिसने अपना घर बनवाने के लिए उनसे कुछ बोरी सीमेंट की दरकार की। जिसके बाद अकबर अपने परिवार के साथ कुछ दूर स्थित अतुल त्यागी की सीमेंट की दुकान शिव ट्रेडर्स पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से 10 कट्टे सीमेंट लिया।

अकबर के मुताबिक उनके पास भारतीय करेंसी ना होने के कारण उन्होंने दुकानदार को डॉलर देने चाहे तो वह उनसे उलझ गया। आरोप है कि मामूली कहासुनी के दौरान दबंग व्यापारी और उसके साथियों ने विदेशी दंपत्ति पर हमला बोल दिया।

हाथरस में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने समझाकर किया शांत

आरोपियों ने दंपत्ति की जमकर पिटाई की। चीख-पुकार सुनकर एकत्र हुए लोगों ने जैसे तैसे दंपत्ति को छुड़ाया। जिसके बाद बदहवास पीड़ित थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

शुरुआती दौर में पुलिस विदेशी जोड़े को टरकाने का प्रयास करती रही। लेकिन जब मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित पक्ष से तहरीर लेते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उधर, भारत घूमने आया विदेशी दंपत्ति मेरठ से कड़वी यादें लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।

LIVE TV