दबंगो की पिटाई में किशोर की मौत वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज़ 

REPORTER-SANJAY PUNDHIR

हरिद्वार। अभी तक देश भर में दो समुदायों के बीच मोब लीनचिंग की घटनाओं को लेकर बहुत हो हल्ला हो रहा है मगर हरिद्वार में एक ही समुदाय के लोगो के बीच इस तरह की घटना में महज 18 साल के एक किशोर की मौत हो गई एक समुदाय के लोगो ने अपने ही समुदाय के एक किशोर की मोबाइल चोरी के शक में लाठी डंडों से इस कदर पिटाई की कि उसकी दो चार दिन बाद मौत हो गई।

दबंगो की पिटाई

जिस मोबाइल की चोरी के शक में किशोर की पिटाई की गई वह मोबाइल उसी दिन एक खेत मे पड़ा मिला किशोर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर हड़कंप मचा हुआ है पुलिस ने फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार पथरी थाना क्षेत्र के गाड़ोवाली गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक मोबाइल चोरी की घटना को लेकर पड़ोस के ही युवकों ने एक किशोर की जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिससे18 साल के मोहसीन नाम के किशोर की मौत हो गई ।

युवकों ने इस पिटाई का वीडियो भी वायरल कर दिया मारपीट की घटना करीब एक हफ्ता पहले की है पिटाई के बाद दो दिन पहले ही मोहसीन की इलाज के दौरान मौत हो गई बेकसूर मोहसीन पर उसी के पड़ोस के रहने वाले युवकों को मोबाइल चोरी का शक था मोहसीन की बहन कहना है कि पड़ोस के युवक मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे घर से जबरन अपने साथ पकड़कर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की पिटाई के बाद उसकी हालत खराब थी और इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

वडोदरा: शहर में घुसा पानी, राहत और बचाव कार्य में जुटीं NDRF की 3 टीमें

केवल शक के आधार पर दबंगो की पिटाई के बाद मौत का शिकार बना किशोर घर मे 4 भाई बहनों में सबसे छोटा था सभी भाई बहनों के सर पर मा बाप का साया भी नही है मजदूरी कर किसी तरह से मोहसीन अपने भाई बहनों के साथ गुजर बसर कर रहा था मोहसीन के भाई का कहना है कि उनके पड़ोसी दबंग है और अक्सर उनके साथ मारपीट करते रहते है मोबाइल चोरी का आरोप भी उंन्होने मोहसीन के ऊपर लगा दिया था मोहसीन के घर मे उसकी मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है और उसके परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे है।

किशोर की पिटाई मामला 21 जुलाई का है हरिद्वार के पथरी थाने के गाड़ोवाली गांव में करीब एक सप्ताह पहले एक ग्रामीण के घर से मोबाइल चोरी हो गया था परिवार ने चोरी के शक में पड़ोस में रहने वाले मोहसिन 18 वर्ष पुत्र जमील की पिटाई कर दी थी हालांकि बाद में मोबाइल एक खेत में पड़ा मिला था ।

वायरल वीडियो में कुछ युवक मोहसीन की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर रहे है जबकि मोहसीन बार बार खुद को निर्दोष बताता रहा मगर युवक बेरहमी के साथ उसकी पिटाई करते रहे पिटाई से मोहसीन अधमरा सा हो गया था बेहद गरीब परिवार के मोहसीन के परिजन उसकी पिटाई से बहुत डरे हुए थे और पथरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय केवल तहरीर लेकर रख ली ।

मसूरी एमपीजी कालेज के छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में अभी से उत्साह, कौन बनेगा भविष्य का नेता?  

पुलिस ने ना तो मोहसीन का मेडिकल करवाया और ना ही तहरीर लेने के बाद कोई जांच की दो दिन पहले घर पर ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मोहसीन की मौत के बाद जब हड़कंप मचा तब कंही जाकर पुलिस ने हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर उसमें किसी को नामजद नही किया अब पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच की बात कर रही है।

 

 

 

 

LIVE TV