दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप
हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में सरकारी पार्किंग के पास सड़क पर दबंगों द्वारा एक युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई करने के मामले में सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर युवक को दबंगों द्वारा इतनी बेरहमी से क्यों पीटा गया।
दबंगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब दबंगों की गिरफ्तारी की बात कर रही है
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है एसएसपी सेंथिल अबुदाई का कहना है कि सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्कुट कंपनी के पास दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए थे।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था हमारे द्वारा घायल युवक का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जानिए भारत में एक बार फिर लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर , कीमत हैं बेहद ही कम…
मामूली कहा सुनी को लेकर हुए इस झगड़े में 3 से 4 लोगो ने मिलकर युवक अभिषेक कुमार को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बुरी तरह जख्मी हो गया मगर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की बजाए पिटाई का वीडियो बनाया जो वायरल हो गया वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।