दबंगों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा, वीडियो वायरल

REPORTER-SACHIN

बागपत- बागपत जिले में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवको की लाइव पिटाई का मामला सामने आया है जहां दर्जनों युवजो ने युवको को पकड़ कर सड़क पर दौड़ दौड़कर पीटा है।

वहीं पीड़ित युवक लोगो से बचाने की फरियाद करते रहे लेकिन भीड़ में जमा लोग मूकदर्शक बने हुए युवको पीटते रहे जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवको को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है।

वहीं बताया जा रहा है जिन युवको को लोगो ने पकड़कर पीटा है इन युवको ने दो दिन पूर्व जिम संचालक ओर उसके रिश्तेदार पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी थी वही सीओ बागपत ओमपाल सिंह का कहना है कि दिल्ली यमुनोत्री हाइवे स्तिथ एक जिम के संचालक अखलाख ओर नफीश जानलेवा हमला कर दिया और आरोपी दोनो को गोली मारकर फरार हो गए थे।

दहेज कम लाने का आरोप लगाकर पति ने दिया तीन-तलाक, जांच में जुटी पुलिस

घायल अखलाख के ही साले जो कि पैसे से वकील है जिनपर हमला करने का आरोप भी था वे एसपी के यहां एक फुटेज दिखाने केवलिये का रहे थे कि दर्जनों लोगों ने उन्हें पकड़कर उनके साथ मारपीट कर दी फिलहाल पुलिस ने मारपीट करने वाले 4 लोगो को हिरासत में लिया है जिनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

LIVE TV