
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 12वीं के बायोलॉजी के एग्जाम में एक ऐसा सवाल पूछा है, जिसका जवाब शायद आप भी नहीं दे पांएगे। सवाल था, वायु प्रदूषण नियत्रंण के लिए ‘जलाने’ और ‘दफनाने’ में से क्या बेहतर है। छात्रों को यह भी कहा गया कि वो अपने उत्तर के पक्ष में कारण भी दें।
इस पेपर को मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ट्विटर पर आलोक भट्ट ने पोस्ट कर दिया है और उनसे पूछा है कि आखिर इस तरह का प्रश्न बायोलॉजी के पेपर में कैसे पूछा जा सकता है। क्या सीबीएसई दफनाने को प्रमोट करना चाहती है। जिसके बाद से ये सवाल अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हालांकि इस प्रश्न पर अध्यापकों ने कहा है कि वायु प्रदूषण बायोलॉजी का सिलेबस है। वे ये भी कहते हैं कि पेपर में अधिकतर प्रश्न किताब से ही पूछे जाते हैं।
बच्चों पर पूछने पर इसपर अलग-अलग जवाब मिले हैं, जो शायद आपको भी सोंचने पर मजबूर कर दें। पर सच तो यह है कि बच्चों ने उलटा एक सवाल कर लिया जो आपको सोंचने पर मजबूर कर देगा। दरअसल बच्चों ने खुद पूछ लिया कि अगर यह सवाल आपसे पूछा जाता तो इसका आप क्या जवाब देते…