कहीं घूमने का ख्याल आए तो एक बार दक्षिण भारत जरूर जाएं

अगर आप देश के दक्षिणी प्रायद्वीप की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इसके प्राकृतिक सौंदर्य, भीड़ और नई-नई जगहों के बीच खोने के लिए तैयार हो जाइए। इस प्रायद्वीप में मुख्य चार राज्य कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश हैं। इनमें से प्रत्येक राज्य विभिन्न भाषाओं, रीति-रिवाजों, खान-पान, रीति-रिवाजों के साथ अपने आप में विशिष्ट हैं। इन राज्‍यों में पर्यटकों का खुले दिल से स्‍वागत किया जाता है। दक्षिण भारत की परंपराएं और रीति-रिवाज़ समूचे भारत से अलग हैं और यहां की यात्रा करने पर आपको इन सब चीज़ों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान आपको किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

दक्षिण भारत

स्‍थानीय लोगों की तरह कपड़े

दक्षिण भारत की यात्रा के लिए पैकिंग करते समय यहां के लोगों की वेशभूषा पर ज्‍यादा ध्‍यान न दें क्‍योंकि यहां के स्‍थानीय लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं जो आपके वार्डरोब में मिलना काफी मुश्किल है। दक्षिण भारत की यात्रा के लिए आपको यहां के मौसम और जलवायु के आधार पर कपड़े रखने चाहिए। ढीले सूती पतलून को अपने बैग में रख सकते हैं क्‍योंकि यहां पर बहुत गर्मी पड़ती है और ऐसे में सूती पतलून गर्मी से राहत दिलाने में आपकी मदद करेगी। महिलाएं हल्के और सिंपल कपड़े रख सकती हैं। बड़े स्कार्फ जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर यह आपके सिर, कंधों या पैरों को ढंकने का काम सके।

पिछले 25 सालों से मकड़ी का दूध निकाल रहा था ये आदमी, लेकिन फिर घटी ये घटना.

सड़कों की भीड़

भारत के बाकी बड़े शहरों की तरह दक्षिण भारतीय शहरों में भी खूब ट्रैफिक रहता है। यहां की सड़कों पर आपको हर तरह के वाहन देखने को मिल सकते हैं। अगर आप पहली बार दक्षिण भारत की यात्रा कर रहे हैं तो इन सब चीज़ों के लिए तैयार हो जाइए। भीड़-भाड़ वाली बसों, ऑटो-रिक्शा, बाइक, ट्रक, कारों के ट्रैफिक और सड़कों पर पानी भर जाने से होने वाली मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो शुक्रवार की रात को दक्षिण भारतीय शहर की यात्रा करने से बचें। वीकएंड की वजह से इन शहरों में शुक्रवार की रात को सड़कों पर बहुत भीड़ रहती है इसलिए इस समय यात्रा करने से बचना ही बेहतर है।

दक्षिण भारतीय शहरों का मौसम

दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में पूरे साल सुखद और हलकी ठंडी हवा चलती है। इसके साथ ही गर्म और आर्द्र जलवायु रहती है। बैंगलोर का मौसम पूरे साल काफी सुहावना बना रहता है, लेकिन इसके अलावा दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्म मौसम रहता है। गर्मी के दौरान देश के इस हिस्से की यात्रा करने से बचना चाहिए क्‍योंकि इस दौरान यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

गर्मी के मौसम में घर बैठे इन ब्यूटी टिप्स को अपनाकर पाएं ग्लो स्किन

दक्षिण भारत के लोगों का स्‍वभाव

अगर आप यात्रा के दौरान रास्‍ते या किसी जगह के बारे में पूछते हैं तो यहां के लोगों से आपको काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिलेगी। दक्षिण भारत के लोग काफी जिज्ञासु और मैत्रीपूर्ण होते हैं और इनसे आपको दिलचस्प कहानियां और अनुभव भी सुनने को मिलेंगे। दक्षिण भारत में रहने वाले लोग बहुत स्‍वभाव से बहुत नरम और मिलनसार होते हैं और इस बात का अंदाज़ा आपको यहां आने के बाद खुद ही हो जाएगा।

 

LIVE TV