दंग कर देने वाला मामला आया सामने, कैटवॉक करते समय मॉडल की हुई मौत!
ब्राजील में शनिवार को एक मॉडल की रैंप पर कैटवॉक करते समय मौत हो गई. टेल्स सोअर्स नाम के मॉडल ने साओ पॉलो फैशन वीक (एसपीएफडब्लू) में हिस्सा लिया था, जिसका शनिवार को आखिरी दिन था. इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजकों ने अपने बयान में दी थी.
आपको बता दें कि अचानक कैटवॉक करते हुए जब वह नीचे गिर गए तो लोगों को लगा वे उनके शो का हिस्सा है. वहां मौजूद चिकित्सकों को मॉडल को देखने के लिए भेजा गया।
मामले पर एसपीएफडब्लू का कहना है कि वह मॉडल को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. संगठन ने मौत की वजह बताए बिना बयान में कहा, “एसपीएफडब्लू को मॉडल टेल्स सोअर्स की मौत की खबर पता चली है, जो ओकसा शो के दौरान अचानक बीमार पड़ गए.”
साउथ इंडियन खाने का स्वाद बढ़ा देती है नारियल की टेस्टी चटनी, जानें इसे बनाने की रेसिपी
हांलाकि उनकी मौत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. सोअर्स बेस एमजीटी एजेंसी के लिए काम करते थे. एजेंसी ने इस घटना पर अपना शोक जताते हुए कहा है कि, “वे सोअर्स की मौत की खबर सुनकर दुखी है और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं.”
लेबल ऑक्सो ने मॉडल के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। वहीं मॉडल की पूरी टीम उसकी मौत से सकते में है।