भारतीय कंपनी ने लिया भूटान में मंदिर निर्माण कार्य का जिम्मा

थिम्फू में मंदिर निर्माणथिम्फू| भूटान की राजधानी थिम्फू में मंदिर निर्माण कार्य का जिम्मा भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) ने लिया है, जो जून 2018 में तैयार होगा। मीडिया की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। कुएनसेल फोदरांग में मंदिर का निर्माण साल 2012 में शुरू हुआ था। इसका निर्माण कार्य साल 2014 में ही पूरा होना था।

कुएनसेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की तरफ से एक दिशानिर्देश मिलने के बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड ने मंदिर का निर्माण कार्य एक जून को अपने हाथ में ले लिया।

जेएएल के स्वयंसेवक अपने कोष से मंदिर का निर्माण करेंगे। पहले के ठेकेदार को हटाने के बाद निर्माण कार्य तथा डिजाइन में सुधार का जिम्मा जेएएल को सौंपा गया, क्योंकि पहले के डिजाइन तथा निर्माण में कुछ खामियां थीं।

सिविल इंजीनियर तथा जेएएल के उपमहाप्रबंधक अजय पंत ने कहा कि निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी है। कंपनी निर्माण कार्य पर लगभग चार करोड़ गुलत्रुम खर्च करेगी। भूटान का एक गुलत्रुम भारत के एक रुपये के बराबर होता है।

मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा होगी।

कुएनसेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर परिसर में एक प्रमुख मंदिर, एक प्रवचन हॉल, एक पुस्तकालय होगा और यह दुर्गा पूजा का त्योहार स्थल होगा।

LIVE TV