थाना इमलिया सुल्तानपुर का किया गया निरीक्षण, इतनी निकलीं खामियां…

रिपोर्ट – समी अहमद

सीतापुर – यूपी के सीतापुर में एसपी एलआर कुमार अपने नए अंदाज में दिखाई दिए। एसपी एलआर कुमार ने थाना इमलिया सुल्तानपुर का निरीक्षण किया। एसपी साहब निरीक्षण कर ही रहे थे निरीक्षण के दौरान एसपी एलआर कुमार को वॉलीबॉल खेल के लिए पोल लगे हुए दिखाई दिए।

सीतापुर

फिर क्या था एसपी साहब ने इधर देखा ना उधर और बॉल लेकर खुद ही पुलिसकर्मियों के साथ खेलने लगे। यह खेल 5 से10 मिनट का नहीं था करीब 1 घंटे तक एसपी एलआर कुमार थाने के आरक्षीओं के साथ खेलते नजर आए। थाने में तैनात पुलिसकर्मी भी एसपी एलआर कुमार को अपने साथ खेलता देखकर हैरान तो थे ही लेकिन खेल के बाद बेहद खुश नजर आए।

बैंक लूटने वाला 20 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, इससे पहले भी कर…

यूपी के डीजीपी समय-समय पर निर्देशित करते रहते हैं कि पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त बनाने के लिए खेल बहुत जरूरी है। जिसके चलते हर थाने में वॉलीबॉल खेल के लिए पोल लगाए गए हैं। वॉलीबॉल की गेम पर अपने हाथ आजमा रहे एस पी एल आर कुमार भी आरक्षियों के साथ खेल के बाद बोले समय-समय पर गेम्स होने चाहिए जिससे कि आरक्षी तनाव से मुक्त रहें।

 

 

LIVE TV