आरएसएस कर रही त्रिवेंद्र सरकार के कामकाज की समीक्षा, कांग्रेस ने घेरा

त्रिवेंद्र सरकारदेहरादून। सत्ता में बैठी त्रिवेंद्र सरकार के लिए फ्री हैंड चलना आसान नहीं लग रहा है। एक तो दिल्ली की मॉनीटरिंग और वहीं दूसरी ओर हर महीने आरएसएस त्रिवेंद्र सरकार कामकाज का अलग से आंकलन कर रहा है। पांच महीने में आरएसएस मुख्यमंत्री से दो बार रिपोर्ट ले चुका है। इसको लेकर विपक्ष ने भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।

चीन ने किया भारतीय झंड़े का अपमान, जूते के ड़िब्बे पर चिपकाया तिरंगा

बुधवार को हुई सरकार और आरएसएस के बीच मैराथन बैठक के बाद त्रिवेंद्र सरकार विपक्ष के सवालों के घेरे में फंस गई है। प्रदेश सरकार के कामकाज की आरएसएस द्वारा समीक्षा किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक संकट करार दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गैर राजनीतिक दल किस आधार पर संवैधानिक तौर पर चुनी गई सरकार की समीक्षा कर रहा है।

रिपोर्टर: सुरेंद्र ढाका

LIVE TV