… तो क्या मास्क में छूट इस्राइल को पड़ी भारी, वैक्सीन ले चुके लोग भी अब हो रहें संक्रमित
पूरी दुनिया में बीते डेढ़ साल से कोरोना वायरस ने तबाही मचा कर रखी है। कई देशों में वायरस की दूसरी लहर के कोहराम के बाद तीसरी लहर को लेकर तैयारियां जारी है। इसी बीच इस्राइन ने बीते दिनों आउटडोर और इनडोर मास्क से छूट देने का दावा किया था। दावा था यह पहला देश है जिसने मास्क से छूट दी है। लेकिन एक हफ्ते के बाद इस्राइल पर फिर से कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंड वैक्सीन ले चुके लोगों को भी लगातार अपनी चपेट में ले रहा है।
इस्राइल उन देशों में से है जहां आधे से ज्यादा आबादी कोरोना वैक्सीन ले चुकी है। इसके बाद ही तमाम पाबंदियां हटाने और मास्क में छूट देने की बात कही गयी थी। लेकिन एक हफ्ते बाद ही यहां कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गयी। खतरनाक डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन ले चुके लोगों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसके बाद जल्द ही किशोरों से भी वैक्सीन लेने की मांग की गयी है।