तेंदुए के आतंक से रामपुर में मची सनसनी, बाल बाल बचे किसान

Report:-Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर में थाना थाना टाण्डा में खेत पर काम कर के आ रहे मजदूरों ने सोनकपुर के जंगल में देखा गया तेंदुआ मचा हड़कंप तेंदुए देख जंगल में ग्रामीणों में दहशत का माहौल  धार्मिक स्थलों से  जाने की मुनादी कराई गई है।

तेंदुए का आतंक

रामपुर क्षेत्र के सोनकपुर गांव के किसान फुरकान, नदीम, रामपाल, छोटे और फैजान  देर शाम कोसी के खादर स्थित जंगल गए थे।वह वापस लौट रहे थे तभी गन्ने के एक खेत के ऊपर पक्षियों की चीखपुकार  सुनकर वह खेत के बराबर पहुंचे।

नागरिक संशोधन कानून के विरोध में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन शुरू, अनिश्चितकालीन धरने का किया ऐलान

वहां उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया तो  किसानों के पसीने छूट गए। सभी की घिग्गी बंध गई। ग्रामीण उल्टे पांव वापस हो गए। गनीमत रही कि तेंदुए की नज़र ग्रामीणों पर नहीं पड़ी अन्यथा उनकी जान पर भी आ सकती थी।

बदहवास आलम में ग्रामीण गांव में पहुंचे और वाक़ेया सुनाया। इसके चलते गांव में दहशत मच गई। मस्जिदों से  घोषणाएं की जाने लगीं की खादर में तेंदुआ देखा गया है। कोई भी अकेले निहत्ते जंगल में न जाये।

LIVE TV