तृणमूल के दो गुटों में झड़प, बमबारी में चार घायल

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेसकोलकाता| पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मंगलवार को प्रदेश में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दो विरोधी गुटों के बीच झड़प में कम से कम चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इलाके में बर्चस्व की लड़ाई को लेकर झड़प बसंती कस्बे के फूल मलंचा गांव में हुई, जिस दौरान धारदार हथियारों व देसी बमों का इस्तेमाल किया गया।

बरुईपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अरिजित सिन्हा ने कहा, “फूल मलंचा गांव में इलाके में बर्चस्व को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प हुई। बमबारी के दौरान चार लोग घायल हो गए।”

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि झड़प के दौरान दो लोगों को गोलियां लगी हैं, जबकि पुलिस ने इस तरह की खबर मिलने ने इनकार किया है।

सिन्हा ने कहा, “हमें गोलीबारी को लेकर कोई खबर नहीं मिली है। सभी चारों लोगों ने कैनिंग उप-प्रमंडल अस्पताल में इस बात को स्वीकार किया है। चिकित्सा रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर जख्म बम के छर्रे से हुए हैं।”

अधिकारी ने कहा, “हम ग्राम पंचायत प्रधान आफताब मुल्ला सहित चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं। हम और लोगों को हिरासत में लेने वाले हैं।”

LIVE TV