तुर्की में तख्तापलट के षडयंत्र को लेकर 204 कंपनियों पर छापे

तुर्कीअंकारा| तुर्की की पुलिस ने गुरुवार को गत 15 जुलाई को तख्तापलट की नाकाम कोशिश में संलिप्तता को लेकर देश भर के 18 शहरों में स्थित 204 कंपनियों के खिलाफ एक साथ अभियान शुरू किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों पर अमेरिका स्थित मुस्लिम धार्मिक नेता फतुल्ला गुलेन को वित्तीय सहायता देने का आरोप है। तुर्की ने गुलेन पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश की बाद से 40,030 लोगों को हिरासत में

187 व्यवसायियों के खिलाफ हिरासत वारंट भी जारी किया गया है। इनमें प्रसिद्ध कंपनियों एवं ब्रांडों के मालिक भी हैं। ‘टर्किश कंफेडेरेशन ऑफ बिजनेसमेन एंड इंडस्ट्रीयलिस्ट’ के प्रमुख भी निशाने पर हैं।

अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर ‘आतंकी संगठन को धन देने, आतंकी संगठन का सदस्य बनने और आतंकी संगठन का गठन करने और चलाने’ का आरोप लगाया गया है।

तख्तापलट की कोशिश की बाद से 40,030 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 20 हजार 355 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तख्तापलट की कोशिश में 237 लोगों की जान गई थी।

LIVE TV