तीन नये कृषि कानून के विरोध में किसान ने खुद उजाड़ी अपनी फसल, देखें पूरा वीडियो

बिजनौर के एक किसान ने अपनी फसल नाश कर दी। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के मकसद से किसान ने 6 बीघे में खड़ी अपनी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया।

आपको बता दें कि, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिजनौर की चांदपुर तहसील के कुलचाना गांव के सोहित अहलावत ने अपनी फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया है. दरअसला कुछ दिन पहले किसान नेता नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत के दौरान किसानों से अपील की थी कि, वे आंदोलन को महत्व दें। इसके लिए यदि उन्हें अपनी फसल को बर्बाद करना पड़ता है तो करें। 

राकेश टिकैत ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘सरकार हमें ऐसी स्थिति में ले आई है, जहां किसानों को अपनी फसल बर्बाद करनी पड़ रही है। यह अच्छी स्थिति नहीं है। इस वीडियो को देखकर मुझे निजी तौर पर बहुत दुख हुआ है। लेकिन एक सीजन की फसल को बर्बाद करने की जो मेरी बात थी, उसका यह मतलब नहीं था। इस तरह नुकसान करने का मतलब नहीं बनता है।’ फसल बर्बाद करने वाले किसान सोहित अहलावत ने कहा, ‘इन गैरजरूरी कानूनों को जब लागू कर दिया जाएगा तो किसानों को उनकी फसल की कीमत की कोई गारंटी नहीं मिलेगी।

खुद की फसल बर्बाद करने वाले सोहित अहलवात ने कहा कि, नए कृषि कानूनों को लागू होने के बाद किसानों को उनकी फसल की पेमेंट की गारंटी और सुरक्षा नहीं मिलेगी। ऐसे में जब हमारा उत्पीड़न ही किया जाना है तो फिर फसलों को क्यों उगाएं। हमने सरकार को बिजनौर से एक संदेश भेजने के लिए फसल को बर्बाद किया है।

आपको बता दें कि, सोहित अहलावत के पिता संजीव कुमार के नाम 40 बीघा खेती है। वीडियो में संजीव कुमार कहते हैं कि, ‘आप मेरी गेहूं की खड़ी फसल देख सकते हैं। मैं इसे सभी के सामने बर्बाद कर रहा हूं। ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि किसान आंदोलन का समर्थन किया जा सके। मैं इन काले कानूनों को लागू नहीं होने देना चाहता।’

LIVE TV