ढाका हमला : आतंकी कनेक्शन में तीन छात्राओं समेत चार गिरफ्तार

ढाका। ढाका के एक कैफे में आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से कथित तौर पर संबंध रखने के लिए एक निजी विश्वविद्यालय की तीन छात्रा और ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला इंटर्न को गिरफ्तार किया गया है।

तीन छात्रा

रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) ने मंगलवार (16 अगस्त) को कहा कि जेएमबी की महिला सदस्यों पर नजर रखी जा रही थी और बीती रात उनको गिरफ्तार किया गया। आरएबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘पहले गिरफ्तार किए गए जेएमबी के एक क्षेत्रीय प्रमुख से इन महिला सदस्यों के बारे में हमें पता चला था। हमने गोपनीय रूप से उन पर नजर रखी और फिर शहर के चार अलग अलग इलाकों से इनको गिरफ्तार किया।’

यह भी पढें:- पाकिस्‍तान की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देंगे ये कमांडो

इनमें से एक महिला को इस गैंग की भर्ती करने वाले के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘हमें उसके फोन रिकॉर्ड से जेएमबी के बारे में ठोस जानकारी मिली थी।’

एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस की आतंकवाद विरोधी इकाई के प्रमुख मुनीरूल इस्लाम ने संवाददाताओं को बताया कि बीते एक जुलाई को ढाका होले आर्टिन कैफे पर हुए हमले के मामले में सात और संदिग्धों की पहचान की गई है। इस मामले के दो अन्य संदिग्ध तमीम चौधरी अ‍ैर नुरूल इस्लाम मारजान फरार हैं। इस हमले में 22 लोग मारे गए थे।

LIVE TV