ताज महल का दीदार करने पहुंचेंगे 200 विदेशी मेहमान, 20वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे शामिल

REPORT-NAGENDRA  TYAGI/AGRA  

71 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, स्पीकर, काननूविद एवं शांति प्रचारक आगरा आ रहे हैं। जो आगरा पहुंचकर ताज महल का दीदार करेंगे।

सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से आगरा में सम्मलेन हो रहा है। जिसमें आगरा आ रहे प्रतिनिधि मंडल में 200 लोग शामिल हैं।
विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए भारत आए।

आगरा में न्यायाधीशों का सम्मेलन

आगरा आ रहे प्रतिनिधि मंडल में ट्रिनिडैड एवं टोबेगो गणराज्य के पांचवें राष्ट्रपति महामहिम श्री जस्ट्सि ऐंटोनी थाॅमस अक्वीनास कार्मोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डाॅ. पकालीथा बी मोसिसिली, हेयटी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री जौन-हेनरी सिएन्ट, तुवालु के गर्वनर जनरल महामहिम श्री आयकोबा टी. इटालेली आदि शामिल हैं.

अलीगढ़ में वकीलों ने रास्तों को किया जाम, दिल्ली पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

विश्व के 71 देशों के लगभग 200 से भी अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, स्पीकर, काननूविद एवं शांति प्रचारक आ रहे हैं

LIVE TV