ताजमहल बनेगा तेजो महालय, समर्थन में आए योगी आदित्यनाथ, दिए अटल तथ्य

ताजमहललखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। कार्यकाल संभालते ही योगी ऐक्शन में नजर आ रहे हैं। लेकिन योगी के लिए अपनी छवि को साफ रखना इतना आसान नहीं होगा। सीएम बनने से पहले उनके द्वारा दिए गए बयान अब वायरल हो रहे हैं। सीएम बनने से पहले दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ दो टूक कहते दिख रहे हैं कि वे अतीत का गौरव स्थापित करने के लिए प्राचीन धरोहरो, शहरों और स्थानों का नाम बदलने का समर्थन करते हैं। समय आने पर यह करके दिखाएंगे। समय आने से उनका संकेत है पॉवर यानी सत्ता में आने से।  यह जवाब तब दिया जब जावेद नामक एक शख्स ने सवाल किया था कि उन्होंने गोरखपुर को क्यों हिंदुत्व की लैबोरेटरी बना दिया है।

महज दो हफ्ते पहले की बात है। एबीपी न्यूज चैनल के गोरखपुर में हुए घोषणापत्र कार्यक्रम में योगी हिस्सा लिए थे। उस दौरान एबीपी संवाददाता जावेद ने नामों को बदलने पर सवाल पूछा तो योगी के तेवर तल्ख हो गए थे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गोरखपुर मे स्थानों का नाम बदलने का उनका फैसला सही है। उन्होंने सवाल उछालते हुए कहा कि अलीनगर का गोरखपुर से क्या नाता हो सकता है।

गोरखपुर में तो आर्यनगर हो सकता है, मगर अलीनगर नहीं। योगी आदित्यनाथ ने तर्क दिया कि अतीत के गौरव के साथ वर्तमान को जुड़ना चाहिए। जब अतीत के गौरवशाली पलों के साथ वर्तमान समाज जुड़ता है तो उसके सामने ढेर सारी संभावनाएं होती हैं। आदित्यनाथ का यह जवाब सुनकर एंकर दिबांग ने कहा-तो क्या आप ताजमहल का नाम भी बदलाव देंगे। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहाकि-बिल्कुल।

फिर दिबांग ने पूछा कि ताजमहल का क्या नाम रखेंगे। इस पर योग ने कहा-आप बताइए, क्या नाम रखना चाहिए। दिबांग ने कहा-मैं क्यों बताऊं, इस पर योगी ने कहा कि-सबका नाम बदलेंगे, बस अनुकूल समय आने दीजिए। अब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बन गए हैं, क्या वे मुगलों के जमाने में हिंदूप्रतीक स्थलों के बदले गए नाम को फिर से स्थापित कर पुरानी पहचान कायम करने की कोशिश करेंगे। यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

दरअसल दिसंबर 2014 में योगी आदित्यनाथ का ताजमहल को लेकर दिया बयान सुर्खियों में आया था। उन्होंने कहा था कि-अगर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड ताज पर दावा कर सकते हैं तो हिंदू क्यों नहीं। ताजमहल एक हिंदू मंदिर का हिस्सा था, जिसका नाम तेजो महालय था। योगी के इस बयान को तब कांग्रेस ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति कहकर भाजपा पर निशाना साधा था।

 

 

 

LIVE TV