ताउते तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने गुजरात पहुंचे PM मोदी, सीएम रुपाणी ने किया स्वागत

बीते दिनों ताउते तूफान ने देश के कई तटीय इलाकों में तबाही मचाई। जिससे भारी नुकसान हुआ है। वहीं आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य कहे जाने वाले गुजरात पहुंचे। जहां पीएम मोदी के द्वारा कई प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी वायु सेना के विमान से भावनगर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर में बैठ कर हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वाधिक प्रभावित जिलों अमरेली और गिर सोमनाथ और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई दौरा किया।

पीएम मोदी के गुजरात पहुंचते ही अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया और राज्य को तूफान के कारण हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी के साथ सीएम विजय रुपाणी समेत राज्य के वरिष्ठ सचिवों के बीच समीक्षा बैठक की गई। गौरतलब है कि कि 17 मई की रात दीव के निकट गुजरात तट से टकराने के बाद कल देर रात तक राज्य में सक्रिय रहे इस तूफान के असर से कम से कम 13 लोगों की मौत भी हुई है। इससे फसलों, मकानों, सड़कों, बिजली के खंभों आदि को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है।

LIVE TV