‘तमिल लोगों के लिए नहीं है PM मोदी के दिल में कोई सम्मान’, राहुल गांधी का बड़ा बयान

कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी सोमवार को कन्याकुमारी पहुंचे हैं। बता दें कि तमिलनाडु राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर राहुल गांधी चुनावी प्रसार करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना निशाना बनाने से तनिक भी नहीं चूके। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिल लोगों के प्रति पीएम मोदी के दिल में कोई सम्मान नहीं है। साथ ही कहा कि हम (राहुल गांधी) मोदी और आरएसएस को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे।

पीएम मोदी पर तीखे तीर छोड़ते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, दिल्ली में सरकार तमिल की संस्कृति का सम्मान नहीं करती है। उनका पास एक मुख्यमंत्री (पलानीस्वामी) है, जो राज्य को प्रतिनिधित्व नहीं करता है, वे (प्रधानमंत्री) जो कहते हैं, वो सब करता है। आगे राहुल ने कहा कि मोदी कहते हैं – एक देश, एक संस्कृति, एक इतिहास, तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या तमिल की संस्कृति भारतीय नहीं है। एक भारतीय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम मोदी और आरएसएस को तमिल के लोगों का अपमान नहीं करने देंगे। 

LIVE TV