तमिलनाडु: IT मंत्री ने ‘द फैमिली मेन-2’ के रिलीज होने पर जताई आपत्ती, जावड़ेकर को लिखा शिकायती पत्र

देश में कोरोना महामारी के चलते कई नई चीजों ने हमारे बीच अपनी जगह बनाई है। इस कड़ी में ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम भी शामिल है। कोरोना से पहले इस नाम की कोई भी चीज मौजूद नहीं थी। इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली कई फिल्मों पर आपत्तीजनक मुद्दे दिखाने के आरोप लगाए जा चुके हैं। इसी बीच तमिलनाडु के सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही द फैमिली मेन-2 सीरिज के रिलीज होने पर रोक लगाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायती पत्र लिखा है।

द फैमिली मेन-2 पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए आईटी मंत्री ने जावडेकर को पत्र लिखते हुए कहा कि या तो वह इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए उस पर रोक लगाएं या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके रिलीज होने से रोकें। यदि बात करें आईटी मंत्री के द्वारा लिखे गए पत्र की तो उसमें उन्होंने कहा कि, “मैं आपका ध्यान अपमानजनक कंटेंट और निंदनीय द फैमिली मेन-2 हिंदी वेब सीरिज की ओर दिलाना चाहूंगा, जो तमिल ईलम के योद्धाओं को गलत तरीके से चित्रण किया है. उन्होंने आगे कहा कि जो ट्रेलर सोशल मीडिया नेटवर्क पर रिलीज किया गया था उसका मकसद श्रीलंका में तमिलों के संघर्ष को गलत तरीके से पेश कर उसे तोड़ा-मरोड़ा जाए।”

LIVE TV