तमिलनाडु : चुनाव से पहले फिल्म स्टार विजयकांत की DMDK ने छोड़ा AIADMK-BJP का गठबंधन

AIADMK-BJP के गठबंधन को चुनाव से पहले झटका लगा है। DMDK अगले महीने होने वाले राज्य के चुनाव से पहले गठबंधन से बाहर हो गई है। पार्टी का दावा है कि AIADMK ने वादा के मुताबिक सीट देने से इनकार कर दिया है।

अभिनेता विजयकांत की अगुवाई वाली DMDK अगले महीने होने वाले राज्य के चुनाव से पहले AIADMK-BJP के गठबंधन से नाता तोड़ लिया है। पार्टी का कहना है कि तीन दौर की बातचीत के बाद भी AIADMK ने वादे के मुताबिक सीट देने से इनकार कर दिया है। 6 अप्रैल को एक ही चरण में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने है जिसका नतीजा 2 मई को आएगा।

प्रभावशाली नेता जे. जयललिता के निधन के बाद से सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह पहला राज्य चुनाव है। विपक्ष में डीएमके-कांग्रेस ने लोकसभा 2019 के आम चुनाव में साथ में लड़ा था. विधानसभा चुनाव में उन्हें ‘बड़ी जीत’ की उम्मीद है।

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गठबंधन ने राज्य की 39 सीटों में से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले दिनों ही AIADMK ने अपने सहयोगी भाजपा को 234 में से 20 सीटें प्रदान की थी जबकि अन्य क्षेत्रीय सहयोगी – PMK को 23 सीटें ही सुनिश्चित की थी. AIADMK द्वारा छह उम्मीदवारों की सूची जारी करने के कुछ देर बाद ही DMDK ने गठबंधन छोड़ दिया।

DMK का दावा

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक ने राज्य की 39 सीटों में से 37 पर जीतीं थी। जबकि, जयकांत की पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी। 2019 लोकसभा चुनावों से पहले तमिलनाडू की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक ने दावा किया था कि डीएमडीके ने उससे संपर्क करने की कोशिश की थी।

LIVE TV