तबाही मचाने की तैयारी में उत्तर कोरिया, अब किया ‘हवाई शो’

तबाही मचाने की तैयारीवोनसान| पांच परमाणु परीक्षणों को करने के बाद जहां पूरे विश्व ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबन्ध लगाने की वकालत की है| वहीँ, इन सब से बेखबर उत्तर कोरिया अब अपनी हवाई ताकत मजबूत कर तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है|

उत्तर कोरिया ने देश का पहला दो दिवसीय वोनसान इंटरनेशनल फ्रेंडशिप एयर फेस्टिवल आयोजित कर दुनियाभर में एक बार फिर सनसनी मचा दी है| कलमा हवाई अड्डे पर हुए इस एयर शो की तैयारी पांचवें परमाणु परीक्षण से पहले ही कर ली गयी थी|

तबाही मचाने की तैयारी में उत्तर कोरिया

इस एयर शो में उत्तर कोरिया के विमानों ने ऐसे करतब दिखाए कि कोई भी देश अचरज में पड़ जाए|

इससे पहले, उत्तर कोरिया को अपने पांचवें परमाणु परीक्षण के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था| कई देशों की ओर से इस देश को और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी मिली थी।

बता दें कि छह जनवरी को उत्तर कोरिया ने जब चौथा परमाणु परीक्षण किया तो इसके विरोध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित एक प्रस्ताव पारित हुआ| इसके तहत उत्तर कोरिया को वैमानिकी ईंधन, गैसोलीन और केरोसिन जैसे विमान ईंधन की आपूर्ति करने या बेचने पर रोक लगा दी गई थी।

 

LIVE TV