तबाही: आपदा प्रबंधन पर हावी साबित हो रहा ‘ताउते’, मौसम विभाग ने गोवा सरकार को किया एलर्ट

देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हैं और हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। एक ओर जहां लोग कोरोना से पीड़ित हैं उसी बीच ताउते चक्रवात ने भी आकर लोगों पर सितम ढाने का काम किया है। यदि बात करें कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की तो उसने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ताउते चक्रवात लगातार अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है।

इसी के साथ भारतीय मौसम विभाग ने अशंका जताते हुए कहा कि दोपहर के बाद ताउते चक्रवात उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है। विभाग ने बताया कि कि इसका केंद्र गोवा का उत्तर, उत्तर पश्चिम होगा और आज पूरे दिन यहां बारिश और आंधी जारी रहेगी। वहीं मौसम विभाग ने गोवा सरकार को भी एलर्ट करते हुए आपदा प्रबंधन की पुष्टि करने की बात कही। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक इस चक्रवात तूफान कुल 4 लोगों की जान ले चुका है। फिलहाल राहत का काम जारी है और लोगों से तटों के किनारे न जाने की अपील भी की जा रही है।

LIVE TV