ड्रोन से खंगाली जा रही हैं पत्थरबाजों की तस्वीरे,खुले कुछ चौंकाने वाले राज…

मुरादाबाद।  मुरादाबाद के नवाबपुरा में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कमर कस ली है। पत्थरबाजों की जांच-पड़ताल करने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है।जिसके साथ ही उनके हाथ कुछ चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं।

ड्रोन से

ड्रोन की फुटेज में पुलिस को नवाबपुरा से लेकर चक्कर की मिलक तक कई छतों पर ईंट पत्थर रखे दिखाई दिए हैं। पुलिस ने अब इन घरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया। तस्वीरों की तस्दीक की जाएगी कि ये ईंट पत्थर मकान निर्माण के लिए रखे गए हैं या इन्हें इकट्ठा करने का मकसद कुछ और है।

आगरा में कोरोना के 24 और नए मामले, संख्या बढ़कर पहुंची 196

नागफनी थानाक्षेत्र के नवाबपुरा में हाजी नेक वाली मस्जिद के पास बुधवार दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर छतों से पथराव कर दिया गया था। इसमें डाक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस वाले जख्मी हो गए थे। इस घटना ने मुरादाबाद को पूरे देश में बदनाम किया। तब से पुलिस अधिकारी फोर्स को लेकर लेकर हमलावरों की तलाश में जुटे हैं।

सात महिलाओं समेत 17 आरोपी सलाखों में पहुंच चुके हैं। पुलिस जांच और लोगों से पूछताछ के बाद सामने आया कि ज्यादातर हमलावर रामगंगा नदी की ओर भागे थे। नदी से होते हुए चक्कर की मिलक में जाकर छिप गए हैं। इसलिए गुरुवार देर रात भी पुलिस ने चक्कर की मिलक में इनकी तलाश की।

शुक्रवार सुबह से ही एएसपी दीपक भूकर और इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के नेतृत्व में पुलिस ने चक्कर की मिलक में ड्रोन से छतों की तलाश की। सड़क से लेकर गलियों और घर से लेकर छत सब कुछ चेक किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने दौलत बाग, नवाबपुरा, और लालबाग में भी ड्रोन से निगरानी की है। ड्रोन कैमरे की फुटेज में कुछ छतों पर ईंट पत्थर रखे दिखाई दिए हैं।

पुलिस इन मकानों को चिह्नित कर रही है। एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि जिन छतों पर ईंट पत्थर दिखाई दिए हैं। उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। इन मकानों के मालिकों से पूछताछ की जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर कार्रवाई करेंगे।

 

LIVE TV