ड्रैगन को डराने के लिए भारत ने तैनात किए MARCOS, इस तरह पीछे हटने को मजबूर चीन

भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर तनाव अभी जारी है। वहीं चीन की हर चाल का करारा जवाब देने के लिए भारत हर एक प्रयास कर रहा है। इसी बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास अपनी नौसेना के मरीन कमांडो (मार्कोस) की तैनाती कर दी है। वहीं भारत के इस कदम से ड्रैगन बौखला चुका है।

आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारत के गरुड़ कमांडो और भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेज पहले से ही जमे हुए हैं। वहीं भारत ने मरीन कमांडो को तैनात कर अपनी ताकत को और भी पक्का कर लिया है। साथ ही कड़ाके की ठंड में यदि चीन के द्वारा कोई गतिविधि की जाती है तो उसका मोर्चा यह खास मरीन कमांडो संभालेंगे।

इस मामले की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि, ‘मार्कोस को पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात किया गया है, जहां भारतीय और चीनी सेना इस साल अप्रैल-मई की समय सीमा के बाद से संघर्ष की स्थिति में हैं। साथ ही बताया कि नौसेना के कमांडो को भी जल्द ही झील में ऑपरेशन के लिए नई नावें मिलेंगी।’

भारत-चीन के शुरुआती विवाद से ही दोनों देशों के थल और वायू सेना के जवान यहां पहरा दे रहे हैं। हालंकि इस विवाद को सुलझाने के लिए भारच-चीन के बीच कई बार कमांडरों की बैठक की जा चुकी है बावजूद इसके कोई फैसला नही लिया जा सका है। दोनों की देश अपने सैनिकों को पीठें हटाने के लिए सहमत नही हैं ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस कड़ाके की ठंड में भी दोनों देशों के सैनिक अगले कई महीनों तक वहीं पहरा देंगे।

LIVE TV