ड्राइवर की पोती के ‘विद्यारंभम’ में केरल के मुख्यमंत्री हुए शामिल, पढ़े पूरी खबर

केरल में बच्चों की शिक्षा की शुरुआत ‘विद्यारंभम’ रस्म के करने के बाद ही होती है। जहां बच्चों को शगुन के तौर पर लिखना-पढ़ना सिखाया जाता है। बतादें कि यह रस्म केरल में विजयदशमी के दिन अदा की जाती है। सूत्रों के अनुसार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी बीते दिनों अपने ड्राइवर की पोती के साथ विद्यारंभम की रस्म में शामिल हुए थे। ड्राइवर की पोती का नाम देवना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ड्राइवर की पोती को अपना आशीष दिया साथ ही अस बच्ची के मंगल बविष्य की कामना की।

यह रस्म केरल के तिरुवनंतपुरम के अटुकल भगवती मंदिर में अदा की जाती है। इस मंदिर के पूजारी से बात करने के दौरान यह बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग 1600-2000 लोग इस रस्म को निभाने आते हैं। चौकाने वाली बात तो यह है कि कोरोना महामारी के चलते इस साल केवल 300-350 अभिभावक ही शामिल हो सके थे।

मंदिर के ट्रस्ट ने बताया की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करने के लिए कोरोना के बताए गए दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। सभी गेटों पर थर्मल सक्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। लोगों को मास्क के बिना संदिर के परिसर में आने की अनुमति नही दी जा रही है।

LIVE TV