
बीजिंग। भारत की ओर से ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दोनों देशों के बीच डोकलाम में जारी विवाद पर चर्चा की। इसके बाद डोभाल ने चीन के अपने प्रतिपक्षी यांग जेयची से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि डोकलाम में भारत और चीनी सेना के बीच हुए विवाद के बाद से दोनों देशों के बीच ये पहली उच्च स्तरीय बैठक है।
डोभाल और जिनपिंग की मुलाकात
जम्मू-कश्मीर में कोई नहीं कर पाएगा तिरंगे की हिफाजत, झेलने होंगे गंभीर परिणाम!
चीनी विदेश मंत्रालय ने डोभाल और यांग की बैठक के बारे में बाताया कि डोभाल से हुई बातचीत के दौरान यांग ने द्विपक्षीय मुद्दों पर और प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चीन की स्थिति बयान की।
हालांकि चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक डोभाल के साथ हुई बैठक में यांग ने डोकलाम क्षेत्र में गतिरोध पर अपना पक्ष रखा है।
शिन्हुआ के मुताबिक दोनों उच्च अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बता दें कि डोभाल की इस बैठक का कोई भी ब्योरा चीन ने भारतीय मीडिया को नहीं दिया है।