मालिक को बचाने के लिए जहरीले सांपों से भिड़ा कुत्‍ता  

डॉबरमैनभुवनेश्वर। यूं ही नहीं कहा जाता कि वफादारी सीखनी हो तो कुत्‍ते से सीखो। यह बात एक बार फिर साबित हो गयी। भुवनेश्‍वर से 400 किलो‍मीटर दूर गजापति जिले के रायगढ़ में एक डॉबरमैन कुत्‍ते ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए चार जहरीले कोबरा सांपों से चार घंटे तक लड़ाई लड़ी। इस लड़ाई में उसकी जीत हुई और उसने चरों सांपों को मारी दिया। लेकिन लड़ाई में वह अपनी जिंदगी हार गया। दरअसल सांपों के डंसने से कुत्‍ते के शरीर में जहर फैल गया और सांपों की मौत के कुछ ही मिनटो बाद उसकी भी मौत हो गयी।

डॉबरमैन ने इस तरह से बचाई जान

साबेकपुर गांव के दिबाकर रेता ने बच्‍चों की जिद पर कुछ महीने पहले डाॅबरमैन नस्‍ल का एक कुत्‍ता खरीद लिया। यह कुत्‍ता घर के लोगों के साथ काफी घुल मिल गया था और सबका चहेता था। दिबाकर का कहना है कि मैं उसका आभार कैसे जताऊं मूझे समझ नहीं आ रहा। उसने मेरे परिवार के लिए कुर्बानी दी। मैं उसे अपनी आखिरी सांस तक याद रखूंगा। इलाके में इस कुत्‍ते की वफादारी की चर्चा हर कोई कर रहा है। सबका कहना है कि ऐसा वाक्‍या पहले कभी नहीं देखा।

LIVE TV