डेनमार्क के प्रधानमंत्री चीन का दौरा करेंगे

डेनमार्कबीजिंग। डेनमार्क के प्रधानमंत्री लॉर्स लोएके रासमुसेन दो से पांच मई के बीच चीन की यात्रा पर होंगे। उनका यह दौरा चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के निमंत्रण पर होने जा रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ली और शीर्ष चीनी नेता झैंग देजियांग, रासमुसेन के साथ मुलाकात और वार्ता करेंगे। इस दौरान उनके बीच द्विपक्षीय संबंधों व साझा चिंताओं के मुद्दों पर भी बात होगी।

गेंग ने कहा कि डेनमार्क, चीन के साथ शुरुआती दौर में राजनयिक संबंध और व्यापक सामरिक भागीदारी स्थापित करने वाले पश्चिमी देशों में से एक है। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि रासमुसेन की यात्रा राजनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ावा देगी, द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करेगी और चीन-डेनमार्क की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर तक ले जाएगी।”

LIVE TV