डेथ एनिवर्सरी: लोंगे के दिलों में आज भी जिंदा है किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन, जानें उनके बारे में कुछ रोचक और आश्चर्यजनक बातें

माइकल जैक्सन को गुजरे आज पूरे 10 साल हो गए। किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन फैंस को उस वक्त धक्का लगा था जब अचानक ही 25 जून 2009 में उनकी मौत की खबर आई थी। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी। वो अपने लॉस एंजेलिस के घर में मृत पाए गए थे।

किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन

26 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स

  • माइकल अकेले ऐसे सिंगर हैं जिन्हें रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था। उन्हें कुल 26 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स मिले। माइकल के फैंस आज भी पूरी दुनिया में मौजूद हैं। उन्हें जिंदगी में शौहरत तो खूब मिली लेकिन जितनी शौहरत मिली उतनी बदनामी भी उनके हिस्से में आई।

फर्रुखाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के लगे आरोप

  • कर्ज और बच्चे से यौन उत्पीड़न के आरोपों ने उन्हें आखिरी वक्त सबसे ज्यादा तकलीफ दी। उन पर 2005 में अपने ही दो भतीजों के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे थे। हलांकि उनपर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो पाए। जैक्सन का कहना था कि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है और आरोप बेबुनियाद हैं। उनके खिलाफ मुकदमा चार महीने तक चला था। हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में दोषी नहीं पाया गया।

सेहत को मेंटेन रखने में कमाल कर सकता है अंडा, ऐसे करें इसका सेवन

सिर से लेकर पांव तक कर्ज में डूबे थे माइकल

  • जब माइकल जैक्सन की मौत हुई तो उनपर काफी कर्ज था। उनकी मौत के बाद उन्हीं के नाम से होने वाली कमाई के जरिए परिवार ने कर्ज चुकाया। साल 2018 में उनके नाम पर 28.40 अरब से ज्यादा की कमाई हुई थी। मौत के बाद पुराने अलबम और अन्य डील्स की वजह से जैक्सन के नाम हर साल अरबों रुपयो की कमाई होती है। उनकी कमाई में हैलोवीन और स्क्रीम अलबम की वजह से काफी इजाफा हुआ है। फोर्ब्स की लिस्ट में माइकल जैक्सन पिछले 5 साल से टॉप पर बने हुए हैं। 2018 में दूसरे नंबर पर दिवंगत सिंगर एल्विस प्रेस्ली रहे थे।
  • फोर्ब्स के मुताबिक, 25 जून, 2009 को मौत होने के बाद से अब तक 9 साल में माइकल जैक्सन के नाम पर 2.4 बिलियन डॉलर (17,110 करोड़ रुपए) की कमाई हुई है।

LIVE TV