इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने डीबी भोसले

लखनऊ। जस्टिस डी.बी.भोसले इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए हैं। राज्यपाल राम नाईक ने आज सुबह उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ को सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। जस्टिस वी.के शुक्ला एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश पर इस पद के लिए जस्टिस डी.बी भोसले के नाम पर मुहर लगा दी। वे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस थे।

गौरतलब है कि डीबी भोसले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री बाबासाहब भोसले के बेटे हैं। उन्होंने अपना करियर जून 1979 में मुंबई हाईकोर्ट में बतौर एडवोकेट शुरू किया था। 22 जनवरी 2001 को महाराष्ट्र हाईकोर्ट में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश अप्वाइंट किया गया।

देश के किसी भी स्टेट बार काउंसिल में सबसे कम उम्र का सदस्य होने का उन्हें गौरव हासिल है।

मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य सचिव दीपक सिंघल भी उपस्थित रहे। इसके अलावा हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, अधिकारी, अधिवक्ता और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LIVE TV