

नए नियम के आने पर क्या होगा-यदि ट्राई का सुझाव लागू होता है कि तो ग्राहकों को डीटीएच कंपनी बदलने के लिए नए सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही यूएसबी पोर्ट जैसी केबल भी नहीं खरीदनी होगी। वर्तमान में ग्राहकों को डीटीएच कंपनी बदलने के साथ में नया सेट-टॉप बॉक्स और यूएसबी केबल खरीदनी पड़ती है।
यूपी: योगी सरकार फरमान कोरोना के जंग में मृत्यु कर्मचारीयों के आश्रितों को मिलेगें 50लाख
ट्राई ने दिया बयान-ट्राई का कहना है कि सूचना एव प्रसारण मंत्रालय इस मुद्दे को ध्यान में रखकर जल्द डीटीएच नियमों में बदलाव करेगा। साथ ही interoperability से संबंधित नियमों को लॉकडाउन के दौरान लागू किया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ डीटीएच कंपनियों ने नियमों में बदलाव को लेकर विरोध किया है। कंपनियों का मानना है कि नए नियमों के लागू होने के बाद सेट-बॉक्स की कीमत उम्मीद से ज्यादा महंगी हो जाएगी। हालांकि, अब तक नियमों में बदलाव को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।