डीजे संचालक की हत्या का खुलासा, 2 गिरफ्तार

डीजे संचालक की हत्यालखनऊ। लखनऊ पुलिस ने नगराम इलाके में डीजे संचालक की गुरुवार को दिनदहाड़े की गई हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया है। हालांकि एक आरोपी फरार है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि कठौता गोमतीनगर निवासी संतोष कुमार लोध (27) डीजे संचालक था। वह नगराम के कुबहारा गांव स्थित अपनी ससुराल में रहता था, जिसकी गुरुवार को बादक सवार बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में नकली सोने संग गिरफ्तार हुए असली ठग, लोगों को करते थे गुमराह

शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, ‘‘हत्याकांड में नगराम पुलिस ने रोहित निवासी विभूतिखंड व सौरभ उर्फ छोटू निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित भी डीजे संचालक का काम करता है और काम के सिलसिले में संतोष से मिलता रहता था। आरोपी की बुरी निगाह संतोष की पत्नी पर थी, जिसकी शिकायत पत्नी ने संतोष से की थी। संतोष ने रोहित को काम से निकाल दिया था, जिससे गुस्साए रोहित ने अपने साथियों सौरभ और मिंटू के साथ गोली मारकर संतोष की हत्या कर दी।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस वारदात में शामिल मिंटू की तलाश कर रही है।

LIVE TV