डीएम ने किया पशु आश्रय केंद्रों का निरीक्षण, दिए ये आदेश

REPORT- ABHISEK

लखनऊ-छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए बनी अस्थाई गौशालाएं पशुओ के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है यहां न तो खाने के बेहतर इंतजाम है और ना ही ठंड व गर्म से बचाव के जिसको प्रशासन भी स्वीकार कर रहा है कि गौशाला में अव्यवस्थाओ की भरमार है ।

बावजूद इसके व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है वही गौ आश्रय केंद्रों से लेकर ब्लॉक कार्यालय तक की अव्यवस्थाओं से नाराज डीएम ने बीडीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया।

राजधानी के मोहनलालगंज स्थित गौशालाओं की जिनका आज डीएम अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण किया जहां पर उन्हें तमाम अव्यवस्थाएं देखने को मिली साफ-सफाई से लेकर पशुओ के छाव तक की कोई व्यवस्था नहीं दिखी।

वकीलों ने इकट्ठा होकर कार सवार युवकों को बेरहमी से पीटा, दबंगई का लाइव वीडियो वायरल

इन केंद्रों पर डीएम को टीन शेड तो दिखे जो पशुओ के लिए नाकाफी साबित है जिसको लेकर डीएम ने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिया इसके साथ ही डीएम ने मोहनलालगंज ब्लॉक का भी निरीक्षण किया यहां पर भी डीएम को चौतरफा व्यवस्थाएं देखने को मिली नाराज डीएम ने खंड विकास अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दे डाला।

LIVE TV