
Report: Amit Bhargava
मथुराः मथुरा में वकीलों की दबंगई सामने आई है ।जहां वकीलों ने इकट्ठा होकर कार सवार युवकों की बेरहमी से जमकर पिटाई कर डाली ।इतना ही नहीं वीडियो बना रहे युवकों को भी जमकर धमकाया और उनके मोबाइल तक छीन लिए । मामला मथुरा के न्यायालय परिसर रोड का है ।
तस्वीरों में आप देख रहे हैं किस तरह बकील इकट्ठा होकर युवक को बेरहमी से पीट रहे ।कभी लात घूसे तो कभी थप्पड़ । युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है । युवक रहम की भीख मांग रहा है ।पर निर्दय पूर्वक वकील युवक की पिटाई किए जा रहे हैं ।
कानून के जानकार ही इस तरह की हरकत करेंगे तो आम जनता पर इसका क्या असर जाएगा ।एक तरफ वकील प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस तरह की तस्वीरें मथुरा के वकीलों पर सवाल खड़े करती है।
घटना मथुरा न्यायालय परिसर रोड की है न्यायालय के गेट नंबर 4 से कुछ ही दूरी पर एक कार सवार युवक के सामने से बाइक सवार वकीलों ने अपनी बाइक को क्रॉस किया ।बस बाइक पर सवार वकीलों से युवक ने कह दिया कि आप थोड़ा संभलकर चलाइए ।बस इतने में ही वकीलों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया ।और कार सवार युवक और उसके साथी की जमकर पिटाई कर डाली ।
युवक रहम की भीख मांगता रहा ।लेकिन दबंगों के आगे किसी की एक ना चली । वही वीडियो बना रहे युवकों को भी वकीलों ने जमकर धमकाया और मोबाइल तक चल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिए ।पास में ही खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही ।
स्कूली छात्रों ने श्रृंखला बनाकर सीएए कानून के लिए लोगों को किया जागरूक
पिटने के बाद में युवक ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवकों से घटित घटना के बारे में जानकारी ली ।वहीं पीड़ित ने अपने साथ घटी घटना के बारे में सिविल लाइन चौकी में तहरीर दी है ।अब देखना यह होगा कि दबंगों पर कार्यवाही होगी ।या फिर पुलिस भी खानापूर्ति कर मामले को दबा देगी ।