रात में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार !

रिपोर्ट – अंशुल जैन

बदायूं : जिले की जरीफनगर पुलिस को बीती रात मुठभेड़ के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है | रात्रि रोड गश्त के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मे जरीफनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की |

बदायूं जिले में रोड गश्त के दौरान थाना जरीफनगर में प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया के निर्देश पर नाधा चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने थाना क्षेत्र के ही रसूलपुर कलां के महाबा नदी पुल के पास वाहन चैकिंग शुरू कर दी |

जिसमे चेकिंग के दौरान पुलिस को आदमपुर की तरफ से आती हुई एक बाइक दिखाई दी | जिसे पुलिस ने टॉर्च के इशारे से रोकना चाहा तो बाइक पर सवार एक बदमाश ने सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया और बाइक से कूदकर फरार हो गया |

 

टीचर के अलावा पुलिस भी छात्राओं को पढ़ाती नजर आई, स्कूलों में लगी पुलिस और बच्चियों की क्लास !

 

बाइक फिसलने से दूसरा बदमाश भी नीचे गिर गया और संभलते हुए उसने भी पुलिस पर फायर झोंक दिया | जिससे पुलिस बाल-बाल बच गई| वहीं पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर मे गोली लगी है |

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्त में लेते हुए इलाज के लिए सीएचसी दहगवां पर भर्ती कराया है |

घायल बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सुनील निवासी चंदनपुर थाना सहसवान बताया | मुठभेड़ की सूचना पर आसपास के थानों के फोर्स के साथ ही सीओ रामकरन सरोज ने पुलिस फोर्स के साथ फरार बदमाश की तलाश में रसूलपुर के जंगल में घंटों खोज की |

गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तंमचा व कारतूस भी बरामद किए हैं | प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ मे घायल सुनील लूट के कई मुकदमों में वांछित चल रहा था | वहीं इस पर 25 हजार का इनाम घोषित है |

 

LIVE TV