Movie Review : इसलिए देखने लायक है ‘डियर जिंदगी’

डियर जिंदगीफिल्म- डियर जिंदगी

रेटिंग- 3.5

स्टारकास्ट- आलिया भट्ट, शाहरुख खान, कुणाल कपूर, अंगद बेदी, अली जफ़र

डायरेक्टर- गौरी शिंदे

प्रोड्यूसर- गौरी खान, गौरी शिंदे, करण जौहर

म्यूजिक- अमित त्रिवेदी

अवधि- 2 घंटे 30 मिनट

सर्टिफिकेट- U/A

कहानी- यह कहानी कायरा (आलिया भट्ट) की है, जो विज्ञापन डायरेक्ट करती है. कायरा चाहती है कि वह जल्द ही फिल्म डायरेक्ट करें. लेकिन वह अपनी लाइफ से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए हर दिन लड़ती रहती है. कायरा की लाइफ में जैसे प्रोड्यूसर रघुवेन्द्र (कुणाल कपूर), होटेलियर सिड (अंगद बेदी) और सिंगर रूमी (अली जफर) आते हैं, जिनके साथ वह अपनी लाइफ के कुछ पल जीती हैं. लेकिन कहानी ट्विस्ट तब आता है, जब कायरा की मुलाकात थेरेपिस्ट जग (शाहरुख खान) से होती है, जिसकी बातों को सुनना और वक्त गुजारना कायरा को पसंद आता है. जग से मिलने के बाद कायरा की मुश्किलें हल होने लगती हैं.

डायरेक्शन- एक बार फिर गौरी शिंदे ने अपने डायरेक्शन से फिल्म को कमाल का बनाया है.लेकिन फिल्म बहुत लंबी लगने लगती है. जिसकी वजह से फिल्म बोरिंग हो जाती है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काबिले तारीफ है.

अभिनय- शाहरुख ने एक बार फिर बेहतरीन एक्टिंग की है. आलिया भट्ट ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके पास एक्सप्रेशंस की कमी नहीं है. आलिया की एक्टिंग कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी. अंगद बेदी, कुणाल कपूर और अली जफ़र का काम अच्छा है.

म्यूजिक- फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं.

देखें या नहीं- आलिया और शाहरुख की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी.

LIVE TV